अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) कर्ज़ में डूबे मोटर साइकिल शोरूम के मालिक ने बड़ा षड़यंत्र रचते हुए शोरूम से आधा दर्जन बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने षड़यंत्र का भंडाफोड़ करते हुए बाइक बरामद कर शोरूम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। अहिरौली पुलिस टीम द्वारा बाइक शोरुम में मिथ्या रचित चोरी की घटना का सफल अनावरण करने पर पुलिस कप्तान ने पीठ थपथपाई है।
बताते चलेंकि गत 15 मार्च को अहिरौली पुलिस को सूचना मिली कि अक्सा ऑटो सेल्स एन्ड सर्विस सेंटर, अशरफपुर बरवा बाजार से आधा दर्जन बाइक चोरी हो गई है। सूरूम मालिक अब्दुल्ला असांरी पुत्र स्व. करीमुल्ला अंसारी निवासी ग्राम अशरफपुर बरवा थाना अहिरौली की लिखित तहरीर पर मुकदमा संख्या 86/25 धारा 331(4),305(a) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। घटना के सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण हेतु थाना स्थानीय पर पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर वादी से पूछताछ की गई तो वादी द्वारा बताया गया कि उसके ऊपर काफी कर्ज था जिसके चलते उसने उक्त गाड़ियों के क्लेम का पैसा लेने के उद्देश्य से उक्त पाँच मोटरसाइकिल को अगल-बगल की दुकानों में छिपा दिया था व अपने शोरूम का ताला रात्रि को खुला छोड़ दिया तथा अगली सुबह पुलिस को मिथ्या सूचना देकर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया जिससे उसको गाड़ियों के क्लेम का पैसा प्राप्त कर सके। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण की विवेचना के क्रम में फर्द बरामदगी व इकबालिया जुर्म के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 229, 318(4), 238, बीएनएस तरमीम करते हुए अभियुक्त अब्दुल्लाह अंसारी उपरोक्त गिरफ्तार किया गया तथा चार अदद 125 सीसी- बजाज प्लसर रेड-ब्लैक कलर की नई मोटर साइकिल, एक अदद 150 सीसी- बजाज प्लसर रेड-ब्लैक कलर की नई मोटर साइकिल, तीन अदद बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
पुलिस कप्तान ने अहिरौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय, एसआई रामखिलाड़ी, एसआई सुरेश पाल, हेड कांस्टेबल बंसीलाल वर्मा, कांस्टेबल मुस्तफा अंसारी, राघवेन्द्र सिंह, नेपाल सिंह, सोनू चहार, महिला कांस्टेबल उज्ज्वला सिंह के कार्यों की सरहाना किया है।
बहरहाल कर्ज़ में डूबे मोटर साइकिल शो रूम के मालिक ने बाइक को छिपा कर चोरी होने का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जिससे बीमा का धन हासिल कर सके लेकिन अहिरौली पुलिस ने उसकी साजिश का खुलासा कर बेनकाब कर दिया।