अम्बेडकरनगर: एक तरफ आबकारी विभाग राजस्व का रिकॉर्ड तोड़ रहा है तो दूसरी तरफ शराब की दुकानों को हटाने के लिए जगह जगह महिलाएं प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करा रही हैं।
बसखारी थानाक्षेत्र के बेलापरसा गाँव, टांडा कोतवाली क्षेत्र का बंजरहवा रामपुर, अलीगंज थानाक्षेत्र के आसोपुर चकिया सहित जलालपुर के जौकाबाद आदि स्थानों पर शराब ठेका को बंद कराने के लिए महिलाएं आंदोलित हैं लेकिन आबकारी विभाग या स्थानीय प्रशासन पर तनिक फर्क नहीं पड़ रहा है। जलालपुर में आबकारी निरीक्षक मुकेश आंदोलित महिलाओं को समझा बुझा कर ठेका वहीं पर स्थापित रहने की सलाह दे रहे हैं जबकि महिलाएं शराब के कारण अपने पति व पुत्र की मृत्यु से आक्रोशित हैं और ठेका को हटाने की मांग कर रहे हैं। जौकाबाद कि महिलाओं का आरोप है कि ठेका दुकान जमालपुर के नाम से लाइसेंस है जबकि उसे जौकापुर में संचालित किया जा रहा है।
बहरहाल एक तरह आबकारी विभाग राजस्व बढ़ने की खुशियां माना रहा है जबकि दूसरी तरफ शराब की भेंट चढ़ चुके परिजन प्रदर्शन कर ठेका हटाने की मांग कर रहे हैं।