WhatsApp Icon

आबिद हुसैन होंगे अमरीका की इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल एक्सीलेंटस अवार्ड से सम्मानित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर जनपद के बजरंगी भाई जान से मशहूर समाज सेवी सैयद आबिद हुसैन ने अपने उत्कृष्ट समाज सेवा और विदेश मे फसे बेगुनाह भारतीयों की मदद के परिणामों के चलते पूरे देश में उत्कृष्ट पहचान बनाई है। जिसके चलते उन्हें भोपाल में इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यूनाइटेड स्टेटस ऑफ़ अमरीका द्वारा आयोजित प्रोग्राम मे इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा जायेगा । प्रोग्राम के आयोजक डॉ वी के बजाज ने बताया 24 जूलाई 2022 को भोपाल के आर के रिजेन्सी होटल में आयोजित इंटरनेशनल प्रोग्राम के दौरान आबिद हुसैन को कैलिफोर्निया यू एस ए से आरहे यूनिवर्सिटी प्रेजिडेंट डॉ जसबीर सिंह के हाथों इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2022 से दिया जजायेगा और डॉ बजाज ने आबिद को यह सम्मान देते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस करते है।
इस उपलब्धि पर आबिद हुसैन ने बताया कि यह हमारे लिए अत्यन्त गौरव व हर्ष की बात है कि हमें यूनाइटेड स्टेटस ऑफ़ अमरीका की इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी द्वारा यह एक्सलेस अवार्ड से नवाजा जायेगा । और समाज सेवा का यह बड़ा उत्कृष्ट अवार्ड है। इस सम्मान के मिलने की खबर को सुनते ही अम्बेडकर नगर एवं उनके गांव और परिवार के लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर आबिद हुसैन ने इस अवार्ड मिलने के प्रति अपना आभार प्रकट किया। और आबिद हुसैन ने कहा के वो ऐसे ही समाज सेवा का काम करते रहेंगे।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!