WhatsApp Icon

एजेंट के चंगुल में फंसे हसन अब्बास की अथक प्रयास के बाद हुई वतन वापसी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


लखनऊ। मौजूदा वक्त में विदेशों में नौकरी करने का सपना हर कोई देखता है। कई ऐसे लोग है जब डिग्री हासिल करने के बाद विदेशी कम्पनी के साथ जुडक़र अच्छा पैसा कमाते हैं और वहीं कुछ ऐसे भी लोग है जो कम पढ़े लिखे होने के बावजूद गल्फ कंट्री में नौकरी करते हैं तथा अपने घर परिवार चलाते हैं। हालांकि अक्सर कई लोगों के साथ धोखा भी देखने को मिलता है।

दरअसल नौकरी के नाम पर अक्सर लोग जालसाजी का शिकार भी हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जो बड़े सपनों के साथ शारजहां पहुंचा था लेकिन उसके सपने एक झटके में टूट गए है। ये कहानी है मऊ सिकंदरपुर अम्बेडकर नगर के निवासी हसन अब्बास की।

कई सपनों के साथ हसन अब्बास एक एजेंट के जरिये यू ए ई शारजहां पहुंच गया था लेकिन ये नहीं पता था जो सपने उसने पाल रखे थे वो वहां पूरे नहीं बल्कि उसे कई परेशानियों से गुजरना होगा। दरअसल हसन अब्बास जहां काम करता था वहां उसे पैसे नहीं मिलते थे और मालिक उसको परेशान अलग करता था। इतना नहीं उसे वापस भारत भी नहीं आने दे रहा था।

इस वजह से उसने एक दिन कोर्ट में इसको लेकर आवाज उठायी और केस किया। इसके बाद सुनवाई के बाद कोर्ट ने हसन अब्बास के हक ने फैसला सुनाते हुए कहा के हसन को 2600 दरहम वेतन एवं भारत का टिकट करवा के इन्हें भारत भेजने का आदेश दिया लेकिन हसन अब्बास के स्पोंसर ने ना तो इन्हे वेतन दिया और ना ही टिकट दिया।
हैरान व परेशान हसन 5 माह से रूम पर बैठ कर इंतजार कर रहे थे लेकिन कोई मदद को सामने नहीं आया।
वक़्त गुजरता जा रहा था और हसन के के पास जो अपने पैसे थे वो उनके खाने रहने ने खत्म हो चुके थे हसन कई कई दिन भूखे रहे और हसन अब्बास का भारत आने का कोई रास्ता नहीं बन पा रहा था।

हसन अब्बास ने अपने एक दोस्त के द्वारा 17 जून 2022 को रुद्रपुर भगाही अम्बेडकर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता सैयद आबिद हुसैन को कॉल कर के सम्पर्क किया और अपनी सारी दिक्कत बताई आबिद हुसैन जो के भोपाल में रहते है और विदेश फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए मुहीम चलाते है बताते चले आबिद हुसैन ने तत्काल हसन अब्बास की डिटेल भारतीय यू ए ई दूतावास से संपर्क कर के भेजी और दूतावास ने हसन अब्बास से फोन पर बात कर के यह यकीन दिलाया के वो घबराये नहीं उन्हें जल्द ही भारत भेज दिया जायेगा।
काफी लम्बे अथक प्रयास के बाद 22 जुलाई को भारतीय दूतावास की मदद एवं आबिद हुसैन की मुहीम से हसन अब्बास सकुशल भारत आगये और एयरपोर्ट से एक विडिओ बना कर आबिद हुसैन एवं भारतीय दूतवास का धन्यवाद किया तथा साथ आबिद हुसैन ने हसन अब्बास की मदद के लिए भारतीय यू ए ई दूतवास का को धन्यवाद किया। बजरंगी भाई जान के नाम से मशहूर सामाजिक कार्यकर्त आबिद हुसैन ने एक बार फिर सभी युवाओं से गुजारिश करते हुए कहा के ऐसे फर्जी एजेंटों से सावधान रहें और इनके जाल साजी में न आयें। विदेश जरूर जायें पर बहुत सतर्क और सुरक्षित हो कर जायें।

विदेश मंत्रालय की गाइड लाइन को फ्लो कर के ही जाए एजेंट और एजेंसी व दस्तावेज की पूरी जांच पड़ताल कर के ही जायें और जाते ही सम्बंधित एम्बेसी एवं हाई कमीशन से जरूर संपर्क करें। ताकि उनके साथ कोई भी दिक्कत आये तो एम्बेसी आपकी सीधे मदद कर सके।

अन्य खबर

निर्विरोध निर्वाचित हुए अधिवक्ता कल्याण समिति टांडा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष

संभल कांड पर जमकर बिफरे पूर्व सीएम, सपाइयों ने जमकर किया स्वागत, पढ़िए पूरी खबर

सूबे के मंत्री ने टांडा के इंजीनियर को किया सम्मानित, बधाइयों का दौर जारी

error: Content is protected !!