अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर पालिका के जुड़वा कस्बा मुबारकपुर के लाल ने भी एसएससी सीजीएल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर कमला कर दिया। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) में अपना स्थान सुरिक्षत करने पर अब्दुर्रहीम व उनके परिजनों को बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।
टाण्डा नगर के प्रसिद्ध इन्कम टैक्स वकील अनवारुल्लाह के भतीजे और मुबारकपुर इदगाह के पूर्व इमाम मौलाना फरीद अहमद के पुत्र अब्दुर रहीम ने SSC CGL (चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरी परीक्षा 2024) को पास किया। इनका चयन सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) में
JSO अर्थात जूनियर स्टेटिस्टिकल आफिसर (जूनियर सांख्यिकी अधिकारी) के पद पर हुआ है। अब्दुर्रहीम ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हिरा पब्लिक स्कूल हंसवर से प्राप्त कर आरकेजीआईटी गाजियाबाद से बी.टेक की उपाधि प्राप्त किया है।
बताते चलेंकि अबुर्रहीम के पिता मौलाना फरीद अहमद लालता प्रसाद कन्या इंटर कालेज मुबारकपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। पूर्व ईदगाह इमाम व शिक्षक मौलाना फरीद अहमद को होनहार पुत्र व इनकम टैक्स वकील अनवरुल्लाह के भतीजे की सफलता पर बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।