अम्बेडकरनगर: अधिवक्ता कल्याण समिति तहसील टाण्डा के चुनाव में सत्य प्रकाश मौर्य अध्यक्ष व हेलाल अशरफ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए ।जिन्हें एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अजय प्रताप श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र दिया।
अधिवक्ता कल्याण समिति के चुनाव में इस बार नया मोड़ आ गया था जहां पर अध्यक्ष व महामन्त्री तथा कोषाध्यक्ष के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अदेयता प्रमाण पत्र को लेकर एल्डर्स कमेटी ने खारिज कर दिया जिसको लेकर तहसील में हो हल्ला भी हुआ था।
इस बार चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राम नरेश कनोजिया महांमत्री पद के प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद मिश्रा व कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह का नामांकन पत्र खारिज हो गया था। चुनाव में सत्य प्रकाश मौर्य व हेलाल अशरफ के नामंकन पत्र जांच में सही पाए गए और दोनो को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया। दोनो पदाधिकारियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।