अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर- मान्यता प्राप्त पत्रकार) 277 कटेहरी विधान सभा के उपचुनाव की मौन अवधि शुरू हो चुकी है और इस दौरान प्रशासन को अग्नि परीक्षा से भी गुजरना होगा। जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान स्वयं सड़कों पर उतर कर पदमार्च करते हुए आमजनों को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाते नज़र आ रहे हैं। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग तेज़ हो चुकी है तथा अशांति फैलाने की आशंका वाले व्यक्तियों को लाल पर्ची भी दी जा रही है जिससे हड़कम्प मचा हुआ है।
सोमवार की शाम 05 बजे से उपचुनाव की मौन अवधि का समय शुरू होते ही पुलिस के सायरन व बूटों की आवाज़ गूंजने लगी है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ स्वयं इल्तिफ़ात गंज की सड़कों पर उतर पर आमजनों को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाते नज़र आए। कटेहरी विधान सभा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान शुरू हो चुका है। उड़न दस्ता टीम भारी पुलिस बल।के साथ 24 घंटा चेकिंग में जुटी हुई है। मतदान के लिए धन प्रलोभन को रोकने के लिए प्रशासन काफी सजग है।