अम्बेडकरनगर: डॉक्टर उज़मा कौसर ने एक बार फिर विषम परिस्थिति में तीन शिशुओं की नॉर्मल डिलीवरी करा कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। जच्चा सहित तीनों बच्चे जहाँ पूरी तरह स्वस्थ हैं वहीं नॉर्मल डिलिवरी होने पर परिजनों ने खुशी प्रकट कर मिष्ठान वितरित किया वहीं डॉक्टर को लगातार बधाइयां मिल रही है।
औद्योगिक नगरी टाण्डा के मीरानपुरा राजा का मैदान में नयन तारा ऑप्टिकल के पास स्थित प्रसिद्ध युमन हॉस्पिटल नफीस अहमद ने बताया कि जलालपुर की 28 वर्षीय गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था जिसको महिला रोग विशेष सर्जन डॉक्टर उज़मा कौसर ने गंभीरता से लेते हुए रिपोएत चेक किया तो तीनों बच्चे विषम हालत में थे। एक बच्चा जहां सीधा अपनी सही हालत में था तो दूसरा बेड़ा व तीसरा उल्टा था। डॉक्टर उज़मा कौसर ने गर्भवती महिला व उनके परिजनों को विश्वास में लेते हुए डिलीवरी कराने का प्रयास शुरू किया। डॉक्टर उज़मा के टेक्निकल जानकारी व अथक प्रयास के कारण एक एक कर तीन बच्चों की नॉर्मल डिलीवरी कराई गई। शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर अक़ील द्वारा तीनों शिशुओं का परीक्षण कर बताया गया कि पैदाइश में दो बच्ची व एक बच्चा हैं जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
बताते चलेंकि डॉक्टर उज़मा कौसर द्वारा पूर्व में भी युमन हॉस्पिटल में तीन बच्चों की नॉर्मल डिलीवरी कुशलता पूर्वक कराई जा चुकी है। तीन बच्चों की नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद परिजनों सहित युमन हॉस्पिटल कर्मीयों में भी खुशी की लहर देखी गई। उक्त सफलता पर एमएस गायनी डॉक्टर उज़मा कौसर को लगातार बधाइयां मिल रही है।