अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह सकरावल में बीती देर रात्रि 35 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में ही फाँसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुनकर नगरी टाण्डा के मोहल्लाह सकरावल निवासी 35 वर्षीय फरहान पुत्र दाऊद मियाँ ने अपने कमरे को अंदर से बन्द कर स्वयं को एक गमछे के सहारे फांसी लगा लेने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक का विवाह खासपुर हुआ था तथा पत्नी से कुछ अनबन भी चल रही थी हालांकि उनके दो बच्चे भी हैं। चर्चा है कि पारिवारिक कलह से तंग आ कर फरहान ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया हालांकि पुलिस का दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आए के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।
घटना की सूचना पर पहुंचे एसआई जय किशन ने शव को सील कर कागजी कार्य पूरा कर रात्रि लगभग 03 बजे पोस्टमार्टम हाउस पर भेज दिया है। परिजनों के अनुसार रात्रि लगभग 10 बजे खाना खाने के जब उसे बुलाने गए तो कोई आवाज़ नहीं आई जिसके बाद दरवाजा को धक्का दिया गया जिससे उसपर लगी जंजीर खुल गई और सामने का अदृश्य देख परिजनों में कोहराम मच गया।