मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। कस्बा आलीपुर खेड़ा अलीगंज रोड़ स्थिति आदर्श बनवारी लाल स्मारक इण्टर कॉलेज में शिक्षा के सागर स्वामी ब्रह्मा नन्द की 127 बीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व ब्लॉक प्रमुख अभिलाख सिंह राजपूत ने दीप प्रज्ज्वलित कर एंव पुष्प अर्पित किए। शनिवार को स्वामी बृहमानन्द की जयतीं पर आयोजित कार्यक्रम मे पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कहा कि कि स्वामी ब्रह्मानंद का व्यक्तित्व महान था। उन्होंने समाज सुधार के लिए काफी कार्य किए। देश की स्वतंत्रता के लिए उन्होंने जहां स्वयं को समर्पित कर कई आंदोलनों में जेल काटी। आजादी के बाद देश की राजनीति में भी उनका भावी योगदान रहा है। स्वामी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही कार्य किए। समाज के लोगों को शिक्षा की ओर ध्यान देने का आहवान किया। प्रधानाचार्य अजण्ट सिंह राजपूत ने कहा कि स्वामी ब्रह्म नन्द जी को शिक्षा का सागर इस लिए कहा गया था क्योंकि इन्होंने समाज मे शिक्षा को जाग्रत करने के लिए घर परिवार तक छोड़ दिया था। इस मौके पर विश्व विमोहन उर्फ जीतू लोधी एडवोकेट,अमित राजपूत,तिलक सिंह राजपूत,शिवचरन सिंह राजपूत,धीरेंद्र राजपूत,सुभाष राजपूत,खिलौना लोधी,श्याम बाबू राजपूत,डॉ सुनील राजपूत,नीलम राजपूत,गौरव राजपूत,सौरभ राजपूत आदि मौजूद रहे।