WhatsApp Icon

आराध्य देव संत नरहरि जी महाराज एक धर्म साधक के साथ साथ कर्म साधक भी–

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (अखिलेश सैनी बलिया) रसड़ा नगर के पुरानी संघत मंदिर प्रांगण में स्वर्णकार समाज सेवा समिति रसड़ा के तत्वावधान में स्वर्णकार समाज के आराध्य देव संत नरहरि जी महाराज के जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उनकी पूजा आराधना करने के उपरांत गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व बाइक जुलूस निकालकर जनजागरण किया गया। जिसको मुख्य अतिथि नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी ने झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर श्री सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे आराध्य संत श्री द्वारा लोक सेवा का सन्देश दिया गया है। उसे अपना कर ही सभी का भला किया जा सकता है। कहा संत श्री एक धर्म साधक के साथ साथ कर्म साधक थे। जिन्होंने ईमानदारी,परिश्रम एवं निष्ठा से काम कर के समाज के लोंगो की भी सेवा करने का संदेश दिया है। इस अवसर कार्यक्रम व संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी वर्मा,महामंत्री सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि संत श्री देव दर्शन के प्रतिमूर्ति है। जिनके आदर्शो व संदेशों को अपना कर ही सुखी समाज का सृजन किया सकता है। इस अवसर पर स्वजातीय बच्चों, युवा,युवतियों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं, क्षेत्रो,व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। आये टुनटुन जी सर्राफ,डॉ जेपी वर्मा,प्रभु जी सर्राफ,प्रभुनाथ, डॉ रामबाबू सोनी,दयानंद वर्मा,डॉ रामजी वर्मा,संतोष कुमार वर्मा,धर्मराज जी,सुशील सोनी,प्रकाश जी आदि ने सम्बोधित किया। संचालन निहाल सोनी ने किया।

अन्य खबर

सावधान ! 10 साल बाद सड़कों पर फिर आ गया मजनू पिजड़ा

अदालत ने हत्या में नामज़द दो अभियुक्तों को सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा

जनसुवाई पोर्टल पर फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगाने से आखिर क्यों महीन लगता है डर !

error: Content is protected !!