मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद श्रीबास्तव ने कहा है कि स्थानान्तरण तो एक सतत प्रक्रिया है इससे प्रक्रिया से सरकारी सेवाओ मे आने बाले सभी लोगो को इससे गुजरना पडता है लेंकिन याद उन लोगो को किया जाता है जिनके कार्यकाल सफल रहे है उनकी कार्यशैली से लोगो को लाभ हुआ है।
नवान्तुक पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद श्रीबास्तव नगर के थाना कोतवाली मे आयोजित निवर्तमान पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह के स्थानान्तरण पर आयोजित बिदाई समारोह मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था मे जनता का बिशेष योगदान होता है तभी कानून
व्यवस्था मजवूत रह सकती है निवर्तमान पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने कहा कि उनके 15 माह के कार्यकाल के दौरान उन्होने हमेशा से ही पीडित की हर सम्भव सहायता करने की कोशिश की है उन्होने कहा कि क्षेत्र के लोगो ने प्रत्येक स्थिति मे स्थानीय पुलिस का भरपूर सहयोग किया जिस कारण बह कानून व्यवस्था को कायम रख सके। उन्होने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिये स्थानीय प्रशासन, मीडिया एंव आम जनता का धन्यवाद दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यकाल को लोग हमेशा याद रखेगे। उन्होने अपने कार्यकाल मे आम जनमानस से लेंकर पुलिस कर्मियो की शिकायतो को भी तत्परता के साथ निस्तारण किया है। कार्यक्रम का संचालन बरिष्ठ पत्रकार नीलेश मिश्रा नें किया। इस मौके पर थाना प्रभारी विछवा बिदेश सिंहचेयरमैन प्रतिनिधि अकवर कुरैशी, ग्राम प्रधान मनोज यादव, युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी, उपेन्द्र कुमार, अनुज
दीक्षित, भूपेन्द्र सिरोही, सोनिया लावनिया, अनुज मिश्रा, प्रशान्त
कुमार, एसआई मनोज कुमार,अजय सिंह, जितेन्द्र सिंह, शंकर सिंह आदि मौजूद थे।