बलिया:(रिपोर्ट:नवल जी) उत्तर प्रदेश सरकार पर शिक्षक विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षा संघ के बैनर तले मॉडल तहसील के गेट पर सैकड़ो शिक्षकों ने जमकर धरना प्रदर्शन तथा पेंशन बहाली मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। शिक्षकों की मुख्य मांगो में पुरानी पेंशन बहाली मुख्य मुद्दा रहा। प्रदर्शन में मौजूद शिक्षकों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश भर से शिक्षक जेल भरो आन्दोल और तमाम तरह के प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिनकी ज़िम्मेदारी शासन की होगी। धरना प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे शिक्षकों का आक्रोश काफी अधिक था लेकिन शान्तिपूर्ण ढंग से हुआ प्रदर्शन सकुशल सम्पन्न हुआ।