अम्बेडकरनगर: टाण्डा विधायक संजू देवी व उनके प्रतिनिधि श्याम बाबु गुप्ता के संयुक्त रूप से सम्हारिया पचपोखरा संपर्क सीसी मार्ग का उद्घाटन किया तथा उक्त अवसर पर ग्रामीणों में अपने हाथों से मिष्ठान वितरित कर उनकी समस्याओं को सुना और उसे प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का आश्वासन दिया।
आपको बताते चलेंकि सम्हारिया पचपोखरा संपर्क मार्ग का सीसी निर्माण आर्थिक योजना के तहत 52 लाख 37 हज़ार रुपये की लागत से टाण्डा विधायक संजू देवी व उनके प्रतिनिधि श्याम बाबु गुप्ता के संयुक्त प्रयास से कराया गया। निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात बुधवार को विधायक संजू देवी व उनके प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। रामचन्द्र प्रजापति के मंदिर से बालकराम वर्मा के घर के सामने से होते हुए पुलिया तक सीसी मार्ग निर्माण होने से ग्रामीणों ने विधायक व उनके प्रतिनिधि का आभार प्रकट किया है।
उक्त अवसर पर ग्रामीणों की समस्यों को सुनते हुए विधायक संजू देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने वादों के मुताबिक समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रही है। विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हर कहा कि भाजपा सरकार में गरीब व्यक्ति भी आयुष्मान कार्ड से महंगे अस्पतालों में इलाज करवा रहा है, धन अभाव में अब किसी बहन बेटी की डोली नहीं रुकती है क्योंकि प्रदर्श सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के तहत खर्च होने वाली धनराशि 35 हज़ार से बढ़ा 51 हज़ार रुपये कर दिया है।
उक्त अवसर पर मैनफल अध्यक्ष दान बहादुर यादव, सेक्टर अध्यक्ष विद्याराम विश्वकर्मा, बूथ अध्यक्ष सम्भू वर्मा, बलिराम वर्मा, विनीता, फूलकुमारी, रमापति, हासिल वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


