WhatsApp Icon

ध्वजारोहण कर काफी हर्षोल्लास के साथ अम्बेडकरनगर में मनाया गया आज़ादी का 79वां पर्व

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर जनपद में कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस कार्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कर काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सम्मान समारोह, संगोष्ठी, वृक्षारोपण, तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे बहुयात कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें आमजनो ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। जनपद के सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों, मदरसों, बैंकों, अस्पतालों सहित सार्वजनिक स्थानों पर भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान दोहराया गया।

देश की आज़ादी के 79वें जश्न के अवसर पर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के नेतृत्व में अधिकारियों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और प्रातः 08 बजे कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद की मौजूदगी में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का पुष्पांजलि अर्पित किया।


79वें स्वतन्त्रता दिवस पर पुलिस कप्तान केशव कुमार द्वारा पुलिस कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान पेश किया गया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए देश की एकता व अखण्डता की शपथ दोहराई गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संगोष्ठी में पहुंचे मुख्य अतिथि मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद एवं विशिष्ट अतिथि कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त अवसर पर नवोदय विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधारित मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट में आयोजित सम्मान समारोह में चिकित्सा व राजस्व एवं विकास कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को भी सम्मनित किया गया तथा मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में वृक्षारोपण भी किया गया।
पुलिस कप्तान केशव कुमार के निर्देश पर जहांगीरगंज व आलापुर पुलिस द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल कर घरों व दुकानों पर तिरंगा लहरा कर देशप्रेम की अलख जगाई गई।
जनपद के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, मदरसों, नगर पालिका व नगर पंचायतों, विकास मुख्यालयों, बैंकों, अस्पतालों सहित मुख्य चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया और तिरंगा यात्रा निकाल कर देशप्रेम प्रकट किया गया। टाण्डा में ई रिक्शा तिरंगा यात्रा निकाली गई तथा अलग अलग स्थानों पर पैदल व बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गई। विद्यालयों व मदरसों में भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश किया गया।

भाजपा, कांग्रेस व सपा सहित सभी राजनैतिक दलों द्वारा भी मुख्य कार्यालयों व अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। इस्लामिक धार्मिक संस्था दावते इस्लामी द्वारा भी टाण्डा में ध्वजारोहण व संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा चेयरमैन ओमकार गुप्ता द्वारा नगर पंचायत कार्यालय व अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण कर स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी गई। नगर पालिका परिषद टाण्डा अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ द्वारा नगर पालिका परिसर में ध्वजारोहण कर जश्ने आज़ादी की मुबारकबाद पेश किया। नगर पालिका जलालपुर, नगर पालिका अकबरपुर, नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज में भी ध्वजारोहण किया गया।
जनपद मुख्यालय पर स्थित विकास भवन सहित सभी ब्लाकों पर भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान को दोहराया गया और एक दूसरे को बधाइयां दी गई।
बहरहाल जनपद में देश की आज़ादी का 79वां जश्न काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा एक दूसरे को बधाइयां दी गई।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!