WhatsApp Icon

चार दिनों से हिरासत में लेकर पूंछतांछ करने से आक्रोश, सीएम सहित उच्च अधिकारियों से गोहार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मारपीट कर फ़र्ज़ी मुकदमा में फंसाने की आशंका को लेकर परिजन परेशान

अम्बेडकरनगर: अलीगंज थाना क्षेत्र के टांडा-अकबरपुर मार्ग पर ब्लाक के निकट एक सप्ताह पूर्व किराना व्यापारी से हुई लूट की घटना का अभी तक जहां खुलासा नहीं किया जा सका है वहीं अलीगंज पुलिस द्वारा चार दिनों से हिरासत में लेकर मारपीट कर फ़र्ज़ी मुकदमा में फंसाने की आशंका का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान सहित मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा गया है।


अलीगंज थानाक्षेत्र के अल्हदादपुर निवासी मो.यावर पुत्र स्व.नवाब अली ने पुलिस कप्तान व जिलाधिकारी सहित
मुख्यमंत्री व अयोध्या पुलिस महानिरीक्षक को पत्र भेज कर अलीगंज पुलिस की शिकायत किया है। पत्र में बताया गया कि गत 16 मार्च को अलीगंज पुलिस उनके पुत्र मो.सैफ को बुलाने आई थी जिसे उनके भतीजे द्वारा अपनी बाइक से थाना पर लाया गया जहां थानाध्यक्ष द्वारा पूंछतांछ के लिए सैफ को रोक लिया गया जबकि भतीजा को जाने के लिए कहा गया। आरोप है कि कई दिनों से थाना पर बैठा कर उसके साथ मारपीट करते हुए फ़र्ज़ी मुकदमा में फंसाने की आशंका है। सैफ के पिता मो.यावर ने बताया कि 11 मार्च को कब लूट की घटना हुआ तो उससे पहले से उनका पुत्र तलवापार की मस्जिद में रोज की तरह तराबीह की नमाज़ पढ़ रहा था जिसकी सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। श्री यावर का दावा है कि रात्रि लगभग 08 बजे से 11 बजे तक उनका पुत्र तलवापार मस्जिद में था लेकिन पुलिस 09:30 बजे हुई लूट की घटना में ज़बतदस्ती उनके पुत्र को फंसना चाहती है क्योंकि उनके पुत्र पर पूर्व में एक कपड़ा व्यापारी से लूट का आरोप है जिसके आधार पर पुनः पुलिस उनके पुत्र को फंसना चाहती है। अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि किराना व्यापारी से हुआ लूट की घटना का पर्दाफाश करने के लिए कई टीमें काम कर रही है और घटना का वास्तविक अनावरण साक्ष्यों के साथ किया जाएगा।
बहरहाल अलीगंज थानाक्षेत्र में हुआ लूटकांड के पर्दाफाश के लिए पुलिस निरंतर प्रयासरत नजर आ रही है लेकिन पूंछतांछ के नाम पर कई कई दिनों तक थाना पर बैठा कर रखने एवं परिजनों से भेंट न करना मानवाधिकार का खुला उलंघन है जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से हुई है।

अन्य खबर

रविवार रात्रि में होगा ‘एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम’ भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन

डिप्टी सीएम के आगमन से पूर्व ‘ऑल इज़ ओके’ दिखाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर दबंगई से नगदी व समान चोरी करने वालों के खिलाफ अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

error: Content is protected !!