WhatsApp Icon

पशु आरोग्य मेला शिविर में 497 पशुओं में वितरित हुई निःशुल्क दवाएं

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: विकासखंड टांडा के अंतर्गत ग्राम मीठेपुर में पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 497 पशुओं की चिकित्सा करके नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।

उक्त मेले का उद्घाटन श्रीमती सुनीता चौहान जिला महामंत्री महिला महिला मोर्चा द्वारा गौ पूजन करके किया गया। ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह मीठेपुर भी उपस्थित थे। शिविर का संचालन डॉक्टर एस के तिवारी द्वारा किया गया। पशुओं में मुख्य रूप से में होने वाली बीमारी थनैला, गला घोट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉक्टर पंकज सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी इलतिफातगंज के द्वारा पशुओं के संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी गई। डाक्टर शिवचंद यादव उपमुख्यपशु चिकित्सा अधिकारी टांडा द्वारा पशुधन बीमा के बारे में व पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जारी चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में वीरेंद्र वर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी, बैटरी फार्मासिस्ट संजीव श्रीवास्तव, नेतराम, सहयोग किया। पालक के रूप में संतराम, राधेश्याम आदि लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!