अम्बेडकरनगर: विकासखंड टांडा के अंतर्गत ग्राम मीठेपुर में पंडित दीनदयाल योजना के अंतर्गत पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 497 पशुओं की चिकित्सा करके नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
उक्त मेले का उद्घाटन श्रीमती सुनीता चौहान जिला महामंत्री महिला महिला मोर्चा द्वारा गौ पूजन करके किया गया। ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह मीठेपुर भी उपस्थित थे। शिविर का संचालन डॉक्टर एस के तिवारी द्वारा किया गया। पशुओं में मुख्य रूप से में होने वाली बीमारी थनैला, गला घोट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉक्टर पंकज सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी इलतिफातगंज के द्वारा पशुओं के संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में वीरेंद्र वर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी, बैटरी फार्मासिस्ट संजीव श्रीवास्तव, नेतराम, सहयोग किया। पालक के रूप में संतराम, राधेश्याम आदि लोग उपस्थित रहे।