24 घण्टा में 48 सेमी बढ़ा घाघरा नदी का पानी – निगरानी जारी
अम्बेडकरनगर: जनपद स्व होकर गुजरने वाली घाघरा नदी का जलस्तर एक बार पुनः बढ़ने लगा है हालांकि खतरे के लाल निशान से फिलहाल दूर है लेकिन जिस स्पीड से पानी बढ़ रहा है उससे नदी किनारे रहने वाले चिंतिंत नज़र आ रहे हैं। तहसील प्रशासन लगातार सर्तकता बनाये हुए हैं और सुबह शाम जलस्तर मापने के काम जारी है।
टाण्डा उप जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता ने बताया कि घाघरा नदी के जलस्तर पर लगातार नज़र रखी जा रही है। बुधवार प्रातः 08 बजे जहां नदी का जलस्तर 84.10 मीटर मापा गया था वहीं गुरुवार को प्रातः 08 बजे जलस्तर 84.58 मीटर पहुंच गया। मात्र 24 घण्टा में ही घाघरा नदी के जलस्तर में 48 सेमी की वृद्धि दर्ज किया गया है हालांकि खतरे के लाल निशान से 98 सेमी की दूरी है। काफी तेजी से बढ़ते जल स्तर से नदी के कछार में एवं किनारे रहने वालों के माथों पर चिंता की लकीरें बढ़ गई है। टाण्डा तहसील प्रशासन का दावा है कि संभावित बाढ़ से प्रभावित वाले क्षेत्रों की लगातार निगरानी की का रही है तथा किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए नाव, नाविक व गोताखोर की टीम तैयार है तथा आवश्यकता पड़ने पर बाढ़ चौकियों व राहत शिविरों के स्थानों को भी चिन्हित किया जा चुका है।