WhatsApp Icon

समाजसेवी फैज़ान खान के पिता की 37वीं सालाना फातिहा ख़्वानी में उमड़ी भीड़

Sharing Is Caring:

कुरआन ख़्वानी, जलसा व लंगरे आम का हुआ भव्य आयोजन

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: विश्व विख्यात दरगाह किछौछा निवासी समाजसेवी व सपा नेता फैज़ान खान के पिता की 37 वीं सालाना फातिहा ख़्वानी (बरसी) पर भारी भीड़ उमड़ी रही। पूर्व वर्षों की तरह प्रातः काल कुरआन ख़्वानी का भव्य आयोजन कर मिष्ठान वितरण किया गया तथा दरगाह किछौछा में स्थित बैतुल रियाज़ गेस्ट हाउस में प्रातः 10 बजे से भव्य जलसा का आयोजन हुआ जिसमें मनकबत व नात पाक का नज़राना पेश किया गया।

उक्त मौके पर मस्जिद सिमना के पेश इमाम मुफ़्ती मौलाना रिजवान अशरफी जामाई द्वारा विशेष तकरीर किया गया। उक्त जलसा में मदरसा जामिया अशरफ व मदरसा मखदूम अशरफ सहित कई मदरसा के छात्र मौजूद रहे। मदरसा जामे अशरफ के सदर मुदर्रिस मौलाना अब्दुल खालिक द्वारा दुआ ख़्वानी कराई गई।
सालाना फातिहा ख़्वानी (पुण्यतिथि/बरसी) के अवसर पर मुख्य रूप से टाण्डा विधायक राममूर्ति वर्मा, सैय्यद फैज़ान अशरफ चांद, सैय्यद खलीक अशरफ, सैय्यद याहिया अशरफ, दबीर अहमद शाह, सैय्यद इसरार अशरफ, सैय्यद मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, सैय्यद आले मुस्तफ़ा छोटे बाबू, मेराज़ अहमद, सैय्यद फहद अशरफ, लड्डू खादिम, दस्तगीर सभासद, डॉक्टर आर.एस मौर्या बसखारी, मदरसा निजामिया अरबिया प्रबन्धक हाजी आरिफ, मो.शाद सिद्दीकी, आलम खान, संदीप वर्मा, गप्पू चौधरी, आलम शाह, अंकुश पटेल, सईद मुजाविर, ज़ुबैर अहमद, अधिवक्ता नुरुलऐन, हाजी जहीर अहमद उर्फ पप्पू, सरवर अहमद, रहमान सिद्दीकी, गुड्डू प्रधान, गफूर शाह, डॉक्टर माजिद, हाजी करीम बख्स कलारु, तौसीफ अहमद, शाह आलम, नजमी नवाज़ आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व जायरीन मौजूद रहे।

अन्य खबर

एक्सीडेंट रूपी हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : निखिल राव

पैगम्बर की शान में एक लफ्ज़ भी गुस्ताखी बर्दास्त नहीं : अदारा-ए-शरैय्या

दरबदर भटकने पर मज़बूर हैं विकलांग व वृद्धा पेंशन धारक

error: Content is protected !!