जनपद में पहली पेट शॉप व क्लिनिक का कल होगा शुभारम्भ

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

प्राचीन दौर से ही इंसानों व जानवरों का मधुर संबंध रहा है। कुत्ता सबसे ज्यादा वफादार, मिलनसार व पसन्दीदा पालतू जानवर माना जाता है तथा विभिन्न नस्लों के कुत्तों को आज काफी लोग पालते हैं लेकिन बिना समुचित जानकारी के लिए ये किसी को नुकसान भी पहुँचा सकता है। जनपद की बुनकर नगरी टाण्डा में कल से पहला ‘पेट शॉप व क्लिनिक’ खुलने जा रहा है जिससे पालतू कुत्तों व बिल्लियों आदि के पालकों को काफी आराम हो जाएगा। टाण्डा नगर क्षेत्र के नेहरू नगर मोहल्ला में स्थित डॉक्टर मनीषा यादव (सागर हॉस्पिटल) के समीप ‘टाण्डा पेट क्लिनिक एवं पेट शॉप’ का शुभारम्भ वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा करेंगे। उक्त अवसर पर 5 व 6 फरवरी को पालतू कुत्तों को निःशुल्क एन्टी रैबीज़ लगाया जाएगा। पेट क्लिनिक पर जहाँ अच्छी नस्ल के पेट्स (कुत्तों के बच्चे) व बिल्ली के बच्चे मिलेंगे वहीं पालतू जानवरों के टीकाकरण, ग्रूमिंग, डिवॉर्मिंग, हेयर कटिंग, ड्राई बाथ, मेडिकल बाथ व छोटे बड़े ऑपरेशन सहित पालतू जानवरों से सम्बन्धित सलाह व सुविधाएं उपलब्ध होगी।

अन्य खबर

विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वालों दो अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने भेजा जेल

सपा ने घोषित किया कटेहरी प्रथम उपचुनाव का प्रत्याशी

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

error: Content is protected !!