WhatsApp Icon

शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाएं त्यौहार – एसडीएम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा तहसील सभागार में आगमी पर्वों को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक की अध्यक्षता व पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में कोविड 19 के कारण जारी गाइड लाइन का पूर्णता पालन करने की अपील की गई। बैठक में श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारियों व अन्य संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पांडेय की देखरेख में सम्पन्न हुई बैठक में उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के दृष्टिगत चौराहों, गलियों, सड़क की पटरियों पर प्रतिमा न स्थापित करें बल्कि बड़े मैदान या हाल के अंदर मूर्ति स्थापित कर मास्क, सेनिटाइजर आदि का प्रयोग करते हए अन्य निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि परवीन के दौरान कोविड 19 संबंधी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मूर्ति स्थापित एवं पूजा अर्चना कर सकते हैं। जिन मंदिरों में पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना होती रही वहां पर पूजा होती रहेगी। मैदान या हाल में स्थापित प्रतिमाओं के दर्शन के लिए समितियों को सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी तथा आगुन्तको के लिए प्रवेश व निकास का अलग अलग द्वार बनाना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की शोभायात्रा या जुलूस नहीं निकाला जाएगा हालांकि विसर्जन के लिए पांच व्यक्तियों को कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हए जाने की अनुमति होगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि इस महामारी के दौरान हम सबकी कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने की जिम्मेदारी है इसलिए स्वयं की ज़िम्मेदारी समझते हुए कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे सभी के सामने मुश्किलें पैदा हो।
बैठक में श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष विशाल मांझी, महासचिव दिनेश मौर्य, रामसूरत मौर्य, सुरजीत मद्देशिया, अमर शंकर वर्मा, सुभाष मांझी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। उक्त अवसर पर रामलीला समितियों के पदाधिकारी नज़र नहीं आए। केंद्रीय महासमिति के सचिव दिनेश मौर्य ने बताया कि मंगलवार रात्रि में केंद्रीय महासमिति की अन्य समितियों के साथ बैठक होनी तय है जिसमें शासन द्वारा जारी गाइड लाइन पर विचार विमर्श होगा।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!