WhatsApp Icon

प्रेमिका व प्रॉपर्टी के लिए सगे भाई ने साथियों के साथ मिकलर की बड़े भाई की हत्या

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: सम्मनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरौला में 01 अक्टूबर की रात्रि को 25 वर्षीय सुरेन्द्र यादव पुत्र रामबृक्ष यादव की घर में सोते समय बाँका से काट कर हत्या कर दी गई थी जिस सम्बन्ध में मृतक के छोटे भाई अंकित यादव उर्फ कल्लू पुत्र रामबृक्ष यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 263/20 पर धारा 302 आईपीसी पंजीकृत कर लिया था।
सम्मनपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामलखन पटेल ने बताया कि उक्त हत्या की घटना का त्वरित अनावरण करने हेतु विवेचना प्रचलित थी व साक्ष्य संकलन किये जा रहे थे। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि स्वयं वादी अंकित यादव उर्फ कल्लू पुत्र रामबृक्ष यादव ने ही अपने सगे बड़े भाई सुरेन्द्र यादव की हत्या की है। प्रकरण की गहनता से छानबीन की गई एवं अंकित यादव से कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि हमदोनों भाईयों का एक ही लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और लुधियाना की प्रापर्टी हथियाने के लिए अपने साथी मनीष यादव उर्फ पप्पू यादव व आकाश यादव पुत्र जगदीश प्रसाद यादव के साथ मिलकर घर के बाहर सोते हुए चारपाई उठाकर घर के अन्दर ले जाकर सुरेन्द्र यादव के सिर पर बांके से वार कर दिये जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हम लोगों पर पुलिस को शक न हो इसलिए खुद ही मुकदमा लिखवा दिये। थाना सम्मनपुर पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को सोमवार की सुबह लगभग 04ः45 बजे बरियावन चैराहे से गिरफ्तार किया गया और आरोपियों की निशान देही पर आलाकत्ल बाँका बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक रामलखन पटेल, उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी प्रेम प्रकाष यादव, आरक्षी अवध नारायण यादव, संदीप कुमार, जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!