WhatsApp Icon

प्रदेश सरकार को अविलम्ब बर्खास्त किया जाए – रामकुमार

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल के नेतृत्व मे महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अकबरपुर को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि विगत दिनों हाथरस मे दलित बालिका के साथ गैंगरेप से हुई बालिका की मौत के पश्चात हुई धटनाक्रम की निंदा करते हुए जिलाधिकारी हाथरस की भूमिका को देखते हुए अबिलम्ब बर्खास्त किया जाये तथा उत्तर प्रदेश में हो रहे अपराध रोकने मे नाकाम उत्तर प्रदेश की सरकार को अबिलम्ब बर्खास्त किया जाये।
ज्ञापन देने वालों मे जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्र, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र बब्लू , कृष्णावती निषाद, नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू , सुखीलाल वर्मा, कृष्णकांत दूबे, मंजीत राजभर, सुनील गौड़, शहबाज अंसारी, अकील अहमद, रवीश शुक्ला, जासलीक अहमद अंसारी, अमित कुमार यादव संजय, दयाराम निषाद, अजय पासवान, हाजी मोहम्मद सलीम, फ़तेहबहादुर वर्मा, रेहाना बानो, लछमन पाल, मस्तराम शर्मा आदि मौजूद रहे।

अन्य खबर

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.