WhatsApp Icon

दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया शान्तिभंग की कार्यवाही-चालान

Sharing Is Caring:

पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के सख्त आदेश पर जनपदीय पुलिस एडिशनल एसपी अवनीश कुमार मिश्र के दिशा निर्देश पर अपराधों पर लगाम कसने का भरसक प्रयास करती नज़र आ रही है। अकबरपुर व जैतपुर पुलिस ने जहाँ आधा-आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शांति भंग की आशंका प्रकट करते हुए कार्यवाही किया है वहीं पूरे जनपद में दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में कार्यवाही की गई है।

नवागत पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी द्वारा एक माह पूर्व जनपद की कमान संभालने के बाद से ही लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम जारी है। श्री प्रियदर्शी के सख्य आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने सभी सर्किल ऑफिसरों व थाना प्रभारियों से सीधा संपर्क स्थापित करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने का भरसक प्रयास करते नज़र आ रहे हैं। अपराधों पर लगाम कसने के उद्देश्य से अकबरपुर पुलिस ने दिनेश, प्रेम यादव, सुनील यादव, अजय कुमार, बृजेश व सुनील कुमार के खिलाफ शांतिभंग की आशंका व्यक्त करते हुए धारा 151 के तहत सक्षम मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जबकि जैतपुर पुलिस ने उमा सागर, बृजलाल, शिव प्रकाश, शिव रतन, सत्यम व महेश पर शांतिभंग की आशंका में 151 कई कार्यवाही किया। भीटी पुलिस ने हरिराम, घनश्याम, शिव कुमार, रामपाल व योगेश्वर पर जहां 151 के तहत कार्यवाही किया वहीं राजेसुल्तानपुर पुलिस ने त्रिभवन, सूबेदार व वशिष्ठ मौर्य के खिलाफ भी 151 की कार्यवाही किया। बेवाना पुलिस ने राज बहादुर, अलीगंज पुलिस ने सुभम विश्वकर्मा, इब्राहिमपुर पुलिस ने बरकत अली व आलापुर पुलिस ने रामपाल, घनश्याम व रणविजय के खिलाफ शान्तिभंग की आशंका में 151 की कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया। जनपद के 09 थानों की पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ 151 के तहत कार्यवाही करते हुए क्षेत्र वासियों को संदेश दिया कि कितना ही रसूक वाला व्यक्ति क्यों ना हो लेकिन समाज में अशांति फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही अवश्य होगी।

अन्य खबर

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.