WhatsApp Icon

ढाई करोड़ का गाँजा सहित 06 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार – ट्रक स्कॉर्पियो बरामद

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: इब्राहिमपुर पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में आधा दर्जन अंतरराज्यीय गाँजा तस्करी करने वाले अभियुक्तों के कब्जे से लगभग ढाई करोड़ रुपये की कीमत का गाँजा बरामद किया गया है।
पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि मंगलवार प्रातः 3:30 बजे इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी मार्ग पर स्थित सिगड़ी ढाबा के पास एक ट्रक संख्या जे.एच.09 ए. ए 6571 व स्कॉर्पियो संख्या बी.आर 04 पी.ए 4763 से 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कब्जे में लिए गए ट्रक से 68 बंडल में 02 कुन्तल 87 किलो 530 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये है। उक्त तस्करी उड़ीसा राज्य से की जा थी थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में रंजीत कुमार माझी पुत्र स्वर्गीय रामप्रीत मांझी निवासी गरखा रायपुरा थाना भेलदी जनपद छपरा राज्य बिहार, रामजनम यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी भोपतपुर कोडरा थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर, चैधरी साहू पुत्र लम्बोदर साहू निवासी कालूपोढा थाना जम्मकिरा जनपद सम्मलपुर राज्य उड़ीसा, सुदामा राय पुत्र टुन्नाराय निवासी हेटवाटरी थाना कोटशिला जनपद पुरूलिया राज्य पश्चिम बंगाल, गौतम महतो पुत्र पुरूखित महतो निवासी हेटवाटरी थाना कोटशिला जनपद पुरूलिया पश्चिम बंगाल व देवेन्द्र किसान पुत्र गुलबदन किसान निवासी कतरकेला थाना कुचिंडा जनपद सम्मलपुर राज्य उड़ीसा शामिल हैं। इब्राहिमपुर पुलिस ने मुकदमा संख्या 228/20 पर धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से उप निरीक्षक रामप्रताप यादव, उप निरीक्षक गुड्डू राम, सिपाही अर्पित सिंह, अमर सिंह, हिमांशू के अतिरिक्त स्वाट टीम के उप निरीक्षक जयकिशन यादव, सिपाही उमेश कुमार यादव, विपिन राठौर, पुनीत गुप्ता, प्रदीप सिंह, प्रभात मौर्य, अबू हमजा, सुनील कुमार व अमरेश यादव शामिल रहे।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!