लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने अगस्त माह में पड़ने वाले त्योहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और मुहर्रम को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी हैं। सरकार ने त्योहारों में जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई है तो कोविड 19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए धर्मगुरुओं से भी अपील की है कि वह लोगों को समझाएं। गणेश चतुर्थी पर पूजा पंडाल में मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी और न ही शोभा यात्रा निकाली जाएगी। मुहर्रम के दौरान जुलूस निकालने पर भी रोक लगा दी गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार के गृह मंत्रालय ने अगस्त माह में पड़ने वाले पर्वों को मनाने की गाइड लाइन जारी कर दिया है। एक तरफ जहाँ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी व मुहर्रम के दौरान किसी भी तरह का जुलूस व झांकी ना निकालने का निर्देश जारी किया है तो दूसरी तरफ धर्म गुरुओं ने कोविड 19 काल में पड़ने वाले पर्वों के दौरान लोगों को महामारी के प्रति सावधान करने की अपील किया है। अगस्त माह में पड़ने वाले गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक रूप से कोई भी अस्थाई पूजा पण्डाल या मूर्ति स्थापित नहीं होगी लेकिन मंदिरों में सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए पूजा अर्चना की जा सकेगी तथा आपमे घरों पर मूर्तियां स्थापित की जा सकेगी। मुहर्रम के दौरान किसी तरह का ताजिया जुलूस की अनुमति नहीं होगी और धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित कर कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन कराने के निर्देश दिया गया है।
आपको बताते चलेंकि आगामी 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व है तो अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में ही मोहर्रम है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर जहां अस्थाई पूजा पंडाल स्थापित कर झनाकियाँ निकाली जाती है तो वहीं मुहर्रम के अवसर पर हज़रत इमाम हुसैन की याद में ताजिया जुलूस निकाला जाता है।
बहरहाल अगस्त माह में पड़ने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी व मोहर्रम के दौरान सार्वजनिक रूप से पूजा पंडाल, जुलूस, झांकी आदि निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है और कोरोना संक्रमण से बचाव के लोए जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का भी पत्र जारी किया गया है।