सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कर छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने का किया गया प्रयास

Sharing Is Caring:

शिक्षा शात्र टॉपर व गोल्ड मेडलिस्ट रेशमा ने शिक्षा महत्व पर डाला प्रकाश

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा क्षेत्र के प्रधानपुर गांव में नव सवेरा सेवा संस्थान की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया। शिक्षा उन्नयन गोष्ठी भी हुई। इस प्रतियोगिता में कई स्कूलों के 700 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
प्रथम पुरस्कार पाने वालों में विकास राजभर, सत्यम यादव, शैलेन्द्र यादव, अनुष्का गुप्ता, रचना निषाद, भुवाल साहनी, आशीष कुमार यादव, अमन शर्मा, आरती यादव, धर्मेन्द्र कुमार ठाकुर रहे। द्वितीय स्थान पर आयुष तिवारी, रिया राव, श्रेयांस सिह, प्रियांजलि यादव, अर्चना शर्मा, गरिमा यादव, खुशबू निषाद, आयुष चौधरी, फैयाज अहमद, भरत साहनी, प्रीति शर्मा, सौरभ गुप्ता, विश्वजीत कुमार, अभिषेक शर्मा व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अर्पित शर्मा, शौर्य कुमार पाल, गुंजन निषाद, शिवम कुमार,श्रेया कुमारी, रिया यादव, आशीष यादव, सत्यम ठाकुर, अमित यादव, अंकित शर्मा, खुशी, आदित्य यादव, प्रमोद कुमार निषाद, प्रवीण कुमार को सम्मानित किया गया। शिक्षाविद डा. विद्यासागर उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा से ही बेहतर घर समाज व देश की कल्पना की जा सकती है। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट रेशमा परवीन ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शिक्षा के बिना हम अपने जीवन को साकार नहीं कर सकते। इस मौके पर बालचंद राम, जैनेन्द्र पाण्ड़ेय, सियाराम यादव, सूर्यकान्त यादव, हरेराम निषाद, रूपेश चौबे, जावेद अंसारी, संतोष निषाद, विनोद खरवार, तेजबहादुर राम आदि रहे। संचालन मसूद आलम अंसारी ने किया।

अन्य खबर

दोस्तों के साथ बकरी पहुंचाने गए युवक का तीन दिन बाद संदिग्ध हालत में मिला शव

आगामी 08 अगस्त को होगा टांडा अधिवक्ता संघ का मतदान

कूड़ों की बदबू से कराह रहा है दरगाह किछौछा परिक्षेत्र – महामारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं स्थानीय लोग

error: Content is protected !!