सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों का कसा पेंच

Sharing Is Caring:

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनपद में कुल 506 फरियादियों ने लगाई न्याय की गोहार-मात्र 36 मामलों का ही हो सका निस्तारण

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में अकबरपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी फरियादियों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, उप जिलाधिकारी अकबरपुर के साथ-साथ जनपद स्तरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसान दुर्घटना बीमा/ किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित जो भी प्रकरण आते हैं उसका तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि पैमाइश के मामलों व अवैध कब्जे के मामले में जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी प्रकरण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त होते हैं उसका शत-प्रतिशत निस्तारण करना सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार का पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी अकबरपुर को निर्देशित किया कि जो भी मामले निस्तारित किए जाते हैं उसका समय समय पर रेंडमली जांच करते रहें। शासन के मंशा अनुसार गरीब, मजलूम व असहाय लोगों को जनहित कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करना प्रथम प्राथमिकता है तथा समस्त अधिकारीगण जनहित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सत प्रतिशत लोगों को देना सुनिश्चित करें इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधवा एवं वृद्धा पेंशन से पात्रों को वंचित ना किया जाए जो भी पात्र व्यक्ति हैं उन्हें तत्काल योजना से आच्छादित किया जाए।

स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहा है नगर पालिका प्रशासन  – लिंक टच कर पडजिये पूरी ख़बर    –  

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में अकबरपुर तहसील में कुल 147 शिकायत पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से मौके पर आठ प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया।भीटी तहसील में उप जिलाधिकारी भीटी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 90 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें मौके पर 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। टांडा तहसील में नवागत उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक की अधयक्षता में कुल 62 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से 9 का निस्तारण मौके पर किया गया। जलालपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिला अधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया इस अवसर पर कुल 126 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें मौके पर पांच का निस्तारण कर दिया गया। आलापुर तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 81 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिसमें मौके पर आठ का निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर बचे हुए प्रार्थना पत्रों का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु सौंप दिया गया।

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!