शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जनपद के सभी थानों पर पुलिस जवानों ने दो मिनट मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रधांजलि अर्पित किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देश की आज़ादी में अपनी जान निछावर करने वाले देशभक्तों को याद कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि देने के लिए 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जनपद के सभी थानों पर गुरुवार को प्रातः ठीक 11 बजे एक साथ मौन धारण कर श्रधंजलि अर्पित की गई। आपको बताते चलेंकि शासन के निर्देश पर 30 जनवरी की सुबह ठीक 10:58 व 10:59 पर सायरन बजा कर लोगों को याद दिलाया जाना था तथा ठीक 11 बजे से 11:02 बजे (02 मिनट) तक मौन धारण करना था। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी व एडिशनल एसपी अवनीश कुमार मिश्र सहित सभी सर्किल ऑफीसर, कोतवाली निरीक्षकों, थानाध्यक्षकों व सब इंस्पेक्टर, सिपाही व कर्मचारियों ने आज ठीक 11 बजे एक साथ दो मिनट का मौन धारण कर देश और ऊनी जाना कुर्बान करने वाले शहीदों को श्रद्धा पूर्वक श्रधांजलि दिया।