अम्बेडकरनगर:टांडा बसखारी मार्ग पर पुन्थर में संचालित मदरसा शाबिर अली मेमोरोयल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 20वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को काफी धूमधाम से मनाया गया। मास्टर अब्दुल हमीद की अध्यक्षता में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद के प्रतिनिधि रामसूरत मौर्य थे। कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों ने काफी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। छात्राओं द्वारा शिक्षा जागरूकता पर काफी शानदार नाटक पेश किया गया जिसके माध्यम से बच्चियों को उच्च शिक्षा दिलाने का संदेश दिया गया। मासूम छात्रों ने अतिथियों का स्वागत ‘वेलकम गीत’ के माध्यम से किया। प्रबंधक सैय्यद नफीस अहमद व प्रधानाचार्य सैय्यद शफीक अहमद ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, भाजपा प्रदेशीय नेता व पूर्व सांसद डॉक्टर हरिओम पाण्डेय के प्रतिनिधि रामसूरत मौर्य सहित शिक्षक अब्दुल हमीद व शिक्षक राम शब्द मौर्य को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर श्री बग्गा ने विद्यालय व छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हए सामाजिक कुरीतियों पर जमकर प्रहार किया। श्री मौर्य ने भी शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षा की सही दिशा से ही राष्ट्र का पुनर्निर्माण होता है। 20वें वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य रूप से सैय्यद फुरकान अहमद, अनीस अहमद, राम तीरथ मौर्य, मो.आमिर, कृपा राम वर्मा, सैय्यद आरिफ आदि मौजूद रहे।