लॉक डाउन में भी घंटों विलम्ब से पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन – अधिकारी हुए हलाकान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: गुजरात के प्रवासी श्रमिक को अहमदाबाद से लेकर आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारोत समय से लगभग 12 घंटा विलम्ब से अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर मध्यरात्रि में पहुंची जहां डीएम एसपी व सीएमओ सहित प्रशासनिक, पुलिस व स्वास्थ्य महकमा मौजूद रहे और सभी श्रमिकों को रात्रि में ही बसों के सहारे एकलव्य स्टेडियम में भेज गया। मध्यरात्रि में आई श्रमिक सेशल ट्रेन के कारण अधिकारी काफी हलाकान रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद से चलने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09263 शुक्रवार की दिन में आना था लेकिन वो मध्यरात्रि 12:40 बजे आई जहाँ जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी, सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार दलबल के साथ मौजूद रहे। श्रमिक ट्रेन से आये 1601 श्रमिकों को सोशल डिस्टेंडिंग का पालन कराते हुए बसों के सहारे एकलव्य स्टेडियम ले जाया गया जहां श्रमिकों की स्कैनिंग व भोजन की व्यवस्था की गई। गुजरात के अहमदाबाद से आने वाली श्रमिक सेशल तरीन संख्या 09393 शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे आई। सभी श्रमकों को सोशल डिस्टेंडिंग का वालन कराते हुए एकलव्य स्टेडियम ले जाया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एकलव्य स्टेडियम का औचक निरीक्षण कर श्रमिकों से मुलाकात किया तथा श्रमिको की उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त किया। आपको बताते चलेंकि जनपद में अभी तक लगभग आधा दर्जन श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ चुकी है।

टाण्डा बना कोरोना का दूसरा हॉटस्पॉट

अन्य खबर

आगामी 08 अगस्त को होगा टांडा अधिवक्ता संघ का मतदान

कूड़ों की बदबू से कराह रहा है दरगाह किछौछा परिक्षेत्र – महामारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं स्थानीय लोग

टांडा पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्याभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सज़ा

error: Content is protected !!