लॉकडाउन के दौरान डोर स्टेप डिलीवरी के लिए जारी हुआ जिला कंट्रोल नंबर

Sharing Is Caring:

लॉक डाउन के दौरान किसी भी तरह की समस्या के लिए कंट्रोल रूम में 05271 – 244250 पर कॉल करें

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: महामारी कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रामक को फैलने से रोकने हेतु भारत सरकार के निर्देश के क्रम में जनपद को पूर्ण तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनसामान्य को डोर स्टेप डिलीवरी में लगाए गए अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कहा कि समय से आवश्यक वस्तुयें उपलब्ध होगी। दैविक आपदा कोरोना वायरस के दौरान आवश्यक आपूर्ति डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य को चावल, आटा, सब्जियां, दूध फल, sanitizer, मास्क दवा एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं लगाए गए अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए उपलब्ध कराना सुनिश्चित करते रहें। इस कार्य में लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही भी तय की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार को निर्देशित किया कि जन जागरूकता हेतु जगह-जगह पर पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से लोगों को निरंतर जागरूक किया जाए इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) दृष्टिगत रखते हुये उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि जनपद में खाद्य सामग्री, दवाओं, सब्जियों आदि की कमी नहीं है सभी को समय से आवश्यकता अनुसार वस्तुओं की आपूर्ति मिलती रहेगी। इसके अतिरिक्त भी किसी को किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम (24 घंटे संचालित) में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। जनपद में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, डिप्टी कलेक्टर रामनारायण वर्मा को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है जिनका मोबाइल नंबर 8126991983 है जबकि कंट्रोल रूम नंबर 05271-244250 है। दैनिक आवश्यक वस्तुओं एवं आवश्यक सुविधा प्राप्त करने हेतु जिला कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन निम्न नंबर पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। प्रातः 08ः00 बजे से शाम 08ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 8299821044, 9695641818, 8707095608, 9807051602, 876532664, 9918662554 व रात्रि 08ः00 बजे से सुबह 08ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 9695340330, 8787066712, 8738957846, 9616521874, पर अपनी आवश्यक वस्तुओं को नोट करा सकते हैं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, कंट्रोल रूम प्रभारी/ डिप्टी कलेक्टर राम नारायण वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन, संभागीय निरीक्षक, एवं संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। उक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गई है।

अन्य खबर

सरयू तट सौंदर्यीकरण एवं नवनिर्मित आरती स्थल का डीएम एसपी ने किया उद्घाटन

पुलिस कप्तान ने तीन सीओ के कार्यक्षेत्रों में किया फेरबदल

मनबढ़ दबंगों ने उखाड़ कर फेंक दिया नगर पालिका द्वारा लगवाया गया खड़ंजा

error: Content is protected !!