WhatsApp Icon

रहस्यमय ढंग से गोली लगने से युवक घायल – पुलिस कर रही है जांच

Sharing Is Caring:


रसड़ा: बलिया (अखिलेश सैनी) गोली से घायल युवक बुधवार की साय लगभग 7 बजे स्वय रसड़ा अस्पताल पहुँच गया ज़हां उसकी स्थिति बिगड़ने देख डॉक्टरों ने उसे ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया और तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दे दी। रसड़ा नगर के बड़की बवली निवासी 21 वर्षीय राम अवतार का पुत्र रानू राजभर सांय सिपहा गांव में अपने निजी नलकूप पर गया हुआ था, ज़हां से वह कुछ देर बाद खून से लथपथ अस्पताल पहुँचा। गोली उसके दाहिने गर्दन के नीचे लगी हुई थी। डॉक्टरों ने इसकी सुचना पुलिस को दी । घायल युवक ने गोली लगने के विषय में डॉक्टरों को भी कुछ नहीं बताया। उधर सुचना मिलते ही चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गए और जांच की कार्यवाई शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज ने बताया की युवक को गोली कैसे लगी यह एक रहस्य बना हुआ है क्योंकि घटना स्थल पर मौज़ूद लोगों ने इस विषय पर कुछ भी बताने से अंभिन्ता व्यक्त कर रहें है। समाचार लिखे जाने तक अपर पुलिस अधिक्षक संजय यादव भी मौके पर पहुँच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन, दीपक व रानू तीनों दोस्त है तथा तीनों लोग शाम को मुर्गे की पार्टी कर रहे थे और उस दौरान पवन एक देसी तमचा अपने साथ लाया था तथा तमचे को रानू लेकर देखने लगा देखते समय तमचे से अचानक गोली चल गई और रानू के दाहिने साइड में सीने के ऊपर हसूली के नीचे गोली लग गई हालांकि अभी तक पूरा मामला स्पष्ट नहीं हो सका है।

अन्य खबर

हॉस्पिटल की तर्ज़ पर ऑप्टिकल शॉप पंजीयन के दबाव पर भड़का एसोसिएशन, प्रमोद गुप्ता सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित

महाशिवरात्रि से पहले शिव विवाह सेवा समिति ने एसडीएम से की बड़ी मांग

संविधान, एकता और राष्ट्रवाद के संदेश के साथ उल्लासपूर्वक मनाया गया 77वां गणतन्त्र दिवस

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.