बड़ी सादगी के साथ भारतीय नववर्ष का स्वागत कर कोरोना की महामारी से छुटकारा के लिए की गई प्रार्थना

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पवित्र माँ सरयू की 51 हज़ार दीपों से आरती कर प्रत्येक वर्ष भारतीय नव वर्ष का ज़बरदस्त स्वागत पूजा अर्चना के बीच किया जाता था लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के कारण चैत्र नवरात्र के अवसर पर बुधवार की देर शाम मात्र 11 दीपों से ही एकांत में स्वागत कर मां भगवती से महामारी से शीघ्र मुक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

आपको बताते चलेंकि प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्र के पवन अवसर पर टाण्डा नगर में स्थित ऐतिहासिक हनुमान गढ़ी के सामने से होकर गुजरने वाले पवित्र मां सरयू तट पर 51 हज़ार दीपों से महाआरती कर नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति के बैनर तले भारतीय नववर्ष का स्वागत किया जाता रहा है लेकिन कोविड-19 की महामारी के कारण लॉकडाउन हुए पूरे देश को देखते हुए समति के अध्यक्ष आनन्द कुमार अग्रवाल व महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने पूरी समति की सहमति से उप जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए सभी धर्म प्रेमियों से अपील किया था कि अपने अपने घरों पर पूजा अर्चना कर मां भगवती से महामारी से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना करें और इसी कारण प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष हनुमान गढ़ी के सामने कोई भीड़ नहीं उमड़ी परंतु पूजा अर्चना व धार्मिक अनुष्ठानों द्वारा गुरु पण्डित राकेश मिश्रा ने 11 दीपों से माँ सरयू की आरती कर भारतीय नवबर्ष का स्वागत किया तथा माता भगवती से पूरे विश्व से कोरोना वायरस की महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना किया। उक्त अवसर पर मात्र तीन-चार लोगों को ही रहने की अनुमति दी गई थी और वो भी सोशल डिस्टेन्स अर्थात एक दूसरे से दूरी बना कर रहने की अनुमति दी गई थी। नववर्ष के स्वागत के दौरान मां सरयू की आरती पूजा व धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत श्री मिश्रा ने कहा कि मां भगवती सब का कल्याण करतीं हैं और शीघ्र कोविड-19 की महामारी से पूरे विश्व को छुटकारा मिलेगा और उसके बाद हम सब मिलकर मां सरयू के किनारे एक बड़ा उत्सव मनाएंगे।

अन्य खबर

आगामी 08 अगस्त को होगा टांडा अधिवक्ता संघ का मतदान

कूड़ों की बदबू से कराह रहा है दरगाह किछौछा परिक्षेत्र – महामारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं स्थानीय लोग

टांडा पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्याभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सज़ा

error: Content is protected !!