अरविंद गौतम, सुनील गौतम व राम अचल गौतम को बसपा ने दिया बड़ी ज़िम्मेदारी
बहुजन समाज पार्टी ने युवाओं पर भरोसा जताते हुए जहाँ अरिवंद गौतम को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है वहीं युवा कार्यकर्ता सुनील गौतम सहित राम अचल गौतम को जिला इंचार्ज की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
बहुजन समाज पार्टी के फैज़ाबाद व देवी पाटन मंडल के सेक्टर प्रभारी व सदस्य विधान मंडल दिनेश चंद्रा तथा सर्वेन्द्र अम्बेडकर ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के निर्देश पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र भास्कर के स्थान पर अरविंद गौतम को नया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है तथा पूर्व सांसद त्रिभवन दत्त के स्थान पर राम अचल गौतम व राकेश खरवार के स्थान पर युवा कार्यकर्ता सुनील गौतम को जिला इंचार्ज बनाया गया है। इसी क्रम में अजय गौतम के स्थान पर रामजीत केशरी सहित रविन्द्र निषाद, राम बचन, प्रीतम पाल व राम भोर राव को भी जिला इंचार्ज की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। बसपा नेता अरविंद गौतम को जिलाध्यक्ष व टाण्डा विधानसभा अध्यक्ष रहे सुनील गौतम व राम अचल गौतम को जिला इंचार्ज की ज़िम्मेदारी मिलने से बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।