अम्बेडकरनगर: छात्र छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से आँचल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित ‘जीनियस कौन’ के विजेताओं को समारोह पूर्वक उप जिलाधिकारी के हाथों सम्मानित किया गया।
औद्योगिक नगरी टाण्डा के छात्र छात्रों के आत्मविश्वास को बल देने के लिए सकरावल पूरब में संचालित मदरसा एंग्लो अरबिक में आँचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गत 19 जनवरी को “जीनियस कौन ?” की परीक्षाएं कराई गई। उक्त परीक्षा प्राइमरी, जूनियर, सीनियर व ग्रेजुएशन स्तर पर अलग-अलग आयोजित की है। जिसमें लगभग 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी स्तरों के 10-10 सफल छात्रों को शनिवार को भव्य समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी महेंद्र वाला सिंह ने सफल छात्राओं को मेडल पहना व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मदरसा प्रबन्धक तारिक अंसारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण (सीसीसी) निःशुल्क कराने की घोषणा किया। उक्त अवसर पर प्रवक्ता डॉक्टर विनोद कुमार, प्रवक्ता डॉक्टर मधुमाला, सभासद हाजी गुलाम रसूल अंसारी, मदरसा सरपरस्त हाजी ओला अंसारी, लारैब मोमिन, फारिग आदि मुख्य रूप स्व मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सगीर बज़्मी ने किया जबकि संयोजक आरिफ अंसारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।