अम्बेडकरनगर: अलीगंज पुलिस ने पड़वा की खाल, माँस, चाकू व अन्य उपकरण सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अलीगंज थानाध्यक्ष रामचन्द्र सरोज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आसोपुर से फिरोज उर्फ कल्लू पुत्र वकील अहमद, साकिब उर्फ संजू पुत्र मोहम्मद ताज, महताब आलम पुत्र निसार अहमद निवासीगण धुरियाहिया अलीगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके कब्जे से पड़वा की खाल, मांस, चाकू आदि भी बरामद हुआ है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अलीगंज पुलिस ने चार मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा संख्या 184/20 पर धारा 429, 290 आई पी सी व 11 पशु क्रूरता अधिनयम के तहत दर्ज हुआ है, जबकि मुकदमा संख्या 185/20 पर 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम फ़िरोज़ उर्फ कल्लू, मुकदमा संख्या 186/20 पर 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम साकिब उर्फ संजू, मुकदमा संख्या 187/20 पर 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम महताब आलम भी दर्ज किया गया है।
इस लिंक को टच कर जानिए अम्बेडकरनगर जनपद में कोरोना वायरस की ताजा खबर