जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके शेर बहादुर सिंह का सोमवार को सरयू तट के किनारे टाण्डा के महादेवा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। विभिन्न पार्टियों के अतिरिक्त निर्दलीय विधायक रह चुके शेर बहादुर सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए जन सैलाब उमड़ा था। उनके पैतृक आवास कन्नुपुर से लेकर टाण्डा तक काफी लंबा काफिला नज़र आया तथा शव यात्रा के दौरान पूरे रास्ते मे बाबू जी अमर रहे का उद्घोष होता रहा। आपको बताते चलेंकि 85 वर्षीय श्री सिंह को क्षेत्रीय लोग बाबू जी के नाम से जानते थे। बाबू जी ने रविवार को तड़के लोहिया अस्पताल लखनऊ में अंतिम सांस लिया था।