अम्बेडकरनगर पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने पारिवारिक विवादों को सुलह समझौता के आधार पर हल कराने के लिए रविवार को 22 जोड़ों की काउंसिलिंग कराई जिसमें 04 मामलों को मौके पर निस्तारित कर उन्हें साथ रहने की नसीहत दिया।
छोटी छोटी बातों को लेकर टूटते परिवारों को बचाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर रविवार को पुलिस कार्यालय पर 22 परिवारों को आमने सामने बैठ कर सीधी काउंसिलिंग कराई गई जिसमें 04 परिवारों को सुलह समझौता के आधार पर पुनः एक साथ रहने तथा सुखयमय जीवन व्यतीत करने नसीहत दी गई। परिवार परामर्श केंद्र कक्ष में महिला सहायक प्रकोष्ठ की निरीक्षक संगीता सक्सेना, मुख्य महिला आरक्षी मंजू तिवारी, रीता यादव के साथ बीएनकेबी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विपिन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ परिवारों को समझने बुझाने में लगातार जूट हुए थे। पुलिस कप्तान श्री प्रियदर्शी ने सुलह समझौता के आधार पर नया जीवन व्यतीत करने जा रहे चारों परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाये दिया तथा सुलह समझौता में जुटी टीम की भूरी-भूरी सराहना किया। उक्त जानकारी पुलिस कार्यालय के मीडिया सेंटर द्वारा उपलब्ध कराया गई।
पारिवारिक विवादों में उलझे 22 परिवारों की पुलिस कप्तान ने कराई काउंसिलिंग-सफलता
