WhatsApp Icon

पारिवारिक विवादों में उलझे 22 परिवारों की पुलिस कप्तान ने कराई काउंसिलिंग-सफलता

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने पारिवारिक विवादों को सुलह समझौता के आधार पर हल कराने के लिए रविवार को 22 जोड़ों की काउंसिलिंग कराई जिसमें 04 मामलों को मौके पर निस्तारित कर उन्हें साथ रहने की नसीहत दिया।
छोटी छोटी बातों को लेकर टूटते परिवारों को बचाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर रविवार को पुलिस कार्यालय पर 22 परिवारों को आमने सामने बैठ कर सीधी काउंसिलिंग कराई गई जिसमें 04 परिवारों को सुलह समझौता के आधार पर पुनः एक साथ रहने तथा सुखयमय जीवन व्यतीत करने नसीहत दी गई। परिवार परामर्श केंद्र कक्ष में महिला सहायक प्रकोष्ठ की निरीक्षक संगीता सक्सेना, मुख्य महिला आरक्षी मंजू तिवारी, रीता यादव के साथ बीएनकेबी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विपिन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ परिवारों को समझने बुझाने में लगातार जूट हुए थे। पुलिस कप्तान श्री प्रियदर्शी ने सुलह समझौता के आधार पर नया जीवन व्यतीत करने जा रहे चारों परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाये दिया तथा सुलह समझौता में जुटी टीम की भूरी-भूरी सराहना किया। उक्त जानकारी पुलिस कार्यालय के मीडिया सेंटर द्वारा उपलब्ध कराया गई।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!