पंजाब से प्रवासी मज़दूरों को ले कर आई सुपर फास्ट ट्रेन में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पंजाब के जालंधर से 1188 प्रवासी मज़दूरों को लेकर अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग 3 बजे सुपर फास्ट ट्रेन पहुंची। ट्रेन में ही एक महिला ने अपने शिशु को जन्म भी दिया। महिला व बच्चे को जिला अस्पताल भेजा गया जबकि अन्य सभी लोगों को सोशल डिस्टेंडिंग का पालन कराते हुए एक-एक कर बसों में बैठाया गया। बसों से सभी प्रवासियों को एक्लव्य स्टेडियम में पहुंचाया गया जहां सभी की स्क्रीनिंग टेस्ट कराया गया। स्क्रीनिंग टेस्ट के पहले सभी लोगों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन कराया गया। जिलाधिकारी रकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र, सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार, अपर सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता सहित भारी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस बल मौजूद रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर में आने वाली सुपर फास्ट ट्रेन में मुरादाबाद के निकट सुभद्रा पत्नी दुर्गेश ने शिशु को जन्म भी दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल महिला व नवजात शिशु को जिला अस्पताल भेजा गया। प्रवासी यात्रियों के लिए बने भोजन की गुणवत्ता को स्वयं डीएम व एडीएम में परखा और इस दौरान भोजन व पानी की समुचित व्यवस्था देख प्रवासी मज़दूर यात्रियों ने प्रशासन की खूब सराहना किया।

पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!