WhatsApp Icon

धर्म जाति समुदाय से ऊपर उठकर जरूरतमंदों तक आमिर पहुंचा रहे हैं मदद

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस को पराजय करने के उद्देश्य से जारी लॉक डाउन के प्रथम चरण से ही जरूरतमंदों तक रसद, सब्जी, दूध व दवा आदि पहुंचा रहे एस.एस सोसाइटी की टीम धर्म, जाति, समुदाय से ऊपर उठकर कार्य कर रही है जिसकी क्षेत्र में भूरी-भूरी सराहना हो रही है।
कोविड-19 के दौरान जारी लॉक डाउन में समाज के निम्म तबकों के साथ अब मध्य वर्गीय लोगों के सामने भी आर्थिक मज़बूरियां पैदा होने लगी है। एस.एस सोसाइटी के अध्यक्ष आमिर खान अपने करीबी साथी मसरूर हसन, अनवर पप्पू, वकार अहमद, मो.शाहिद, मो.अरशद, शादाब, दानिश आदि के साथ लगातार जरूरत मंदों तक रसद के साथ सब्जी, दूध व दवा आदि भी पहुंचा रहे हैं। आपको बताते चलेंकि एस.एस सोसाइटी ने लॉक डाउन के प्रथम दिन से ही निर्णय लिया था कि जानकारी होने के बाद कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोने पायेगा वो चाहे किसी भी धर्म, जाति या समुदाय का हो उसकी पूरी मदद की जाएगी। पवित्र माह रमजान के प्रथम शुक्रवार को एस.एस सोसाइटी की टीम ने प्रतिदिन वितरण होने वाले रसद व सब्जियों की संख्या तीन गुना बढ़ा दिया जिससे सभी जरूरत मंदों तक अधिक से अधिक मदद पहुँच सके।
चिंतौरा निवासी एस.एस सोसाइटी के अध्यक्ष आमिर खान ने कहा कि सोसाइटी के सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नगर क्षेत्र में भी पूरी सेवाभाव से रसद व सब्जियां पहुंचने में जुटे हैं। एस.एस सोसाइटी के कार्य की क्षेत्र में भूरी-भूरी सराहना हो रही है।

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!