WhatsApp Icon

दोस्तों के साथ चाय पीने गए नौजवान की गोली लगने से मौत-कोहराम

Sharing Is Caring:

टाण्डा कोतवाली के मुबारकपुर में पूर्व सभसाद अजीज के घर के पास कटहरवा में स्थित एक चाय की दुकान पर अपने पांच मित्रों के साथ गए 25 वर्षीय मो.सैफ अली पुत्र मो.इसरार निवासी कस्बा (कस्बा पुलिस चौकी के सामने) की गोली लगने से मृत्यु हो गई है। मृतक मौजूदा समय में सिकंदराबाद मीरानपुरा में बने कांशीराम शहरी आवास में रहता था और अपने पांच मित्रों के साथ मुबारकपुर में चाय पीने के लिए गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मित्रों में ही किसी बात को लेकर बहस चल रही थी जिसके बाद गोली चलने से सैफ को गोली लग गई। आननफानन में घायल सैफ को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज़ के दौरान डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। घटना स्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर व टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने पहुंच कर निरीक्षण किया तथा घटना की जानकारी प्राप्त किया। सैफ के मृत्यु का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

अन्य खबर

श्रवण क्षेत्र धाम में 21 हजार दीपों से जगमगाया श्रवण क्षेत्र धाम, देव दीपावली पर श्रद्धा, संस्कृति और आस्था का संगम

बसखारी में 11वें ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन की तैयारियां तेज़

टाण्डा के माज़ को राजधानी में मिला स्टूडेंट स्टार्टअप एवॉर्ड, मुबारकबाद का सिलसिला जारी

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.