WhatsApp Icon

देशभक्ति नारों के साथ ओवैसी समर्थकों ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

पवित्र सरयू तट किनारे आबाद प्राचीन औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा के तलावपार में स्थित दरगाह हज़रत हक्कानी शाह रह. के पास एआईएमआईएम के बैनर पर हज़ारों की संख्या में जमा हुए समर्थकों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा पैदल यात्रा निकाल कर अपनी देशभक्ति के सबूत दिया। भारतीय संविधान व गणतन्त्र दिवस जिंदाबाद के साथ भारत माता की जय के नारों से भी बुनकर नगरी काफी देर तक गूंजती रही। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) के प्रदेश सचिव इरफान पठान के आह्वान पर निकली तिरंग यात्रा में काफी भीड़ मौजूद रही। श्री पठान का ने दावा किया कि गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालना उनका संवैधानिक अधिकार है लेकिन प्रशासनिक अमला तिरंगग यात्रा निकालने में काफी अड़चने पैदा कर रहा था। जानकारी के अनुसार एआईएमआईएम को मात्र तलावपार में गणतंत्र दिवस समारोह की अनुमति दी गई थी लेकिन एआईएमआईएम के द्वारा कई दिनों पहले तिरंगा यात्रा का एलान किया गया था जिसके कारण कार्यक्रम स्थल पर काफी भीड़ पहुंच गया और जुलूस की शक्ल में तिरंगा यात्रा निकाल कर देशभक्ति नारे लगाये। पुलिस प्रशासन का दावा है कि जुलूस हैं निकला बल्कि सभा के बाद लोग एक साथ वापस जा रहे थे। मजलिस के ओरदेश सचिव श्री पठान ने अलीगंज थानाध्यक्ष इंसेक्टर रामचन्द्र सरोज सहित सभी मौजूद पुलिस टीम के लोगों को गुलाब का फूल भेंट कर गणतंत्र दिवस की बधाई दिया। उक्त अवसर पर टाण्डा विधानसभा अध्यक्ष मो.शाहिद अंसारी, जिला संयोजक अशरफ अंसारी, जिला उपाध्यक्ष गुलाम दस्तगीर, जिला कोर कमेटी सदस्य राजीव गौतम, नबी अहमद, जिला सचिव मो.तारिक अंसारी, नगर अध्यक्ष सालिम अंसारी, अजय गौतम, सुब्हान अल्लाह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अमल काफी सतर्क रहा।

अन्य खबर

मुख्यमंत्री ने 1231 करोड़ की 6778 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करते हुए सपा पर किया जमकर प्रहार

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

error: Content is protected !!