अम्बेडकरनगर: अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से श्रमिकों को उतरवा कर बाइक से वापस लौट रहे दो सिपाहियों को तेज़ रफ़्तार बस ने रौंद दिया। दोनों घायलों को आननफानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बस परिवहन विभाग की बताई जा रही है, हालांकि चलाज बस लेकर फरार होने में सफल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली प्रवासी श्रामिक स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को उतरवाने के बाद कांस्टेवल अवनीश मिश्रा व हेड कांस्टेवल मकबूल, एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे। अकबरपुर रोडवेज के पास परिवहन विभगा की बस पुलिस कर्मियों को रौंदते हुए तेज़ी से फरार हो गई। बस बसखारी की तरफ से रोडवेज की तरफ आ रही थी। सूचना और पहुंचे अधिकारी दुर्घटना करने वाली बस व चालक की तलाश कर रहे हैं। घायल दोनों सिपाहियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।