WhatsApp Icon

डीआईजी ने औचक निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को दिया कई दिशा निर्देश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (अखिलेश सैनी) वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर घोषित लॉक डाउन का जायजा लेने अचानक रसड़ा पहुंचे डीआईजी आजमगढ़ मण्डल सुभाष चन्द्र दुबे ने जनपद सीमा व अन्य क्षेत्रों का आकस्मिक अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना के बाबत बरते जाने वाले एहतियात के सम्बन्ध में मातहतों से सवाल किये व आवश्यक निर्देश भी दिये। वहीं उनके द्वारा कोतवाली में बैरक, रिकार्ड, अभिलेखों के रख रखाव,अपराध नियंत्रण के स्थितियों का भी जायजा लिया। बताते चलें अपने जनपद दौरे के क्रम में मण्डल उपमहानिरीक्षक ने सर्व प्रथम लॉक डाउन में जनपद की व्यवस्था का जायजा लेने गाजीपुर जनपद सीमा से सटे सिधाघर घाट पल पर पहुंचे। जहां सबकुछ ठीक पाये जाने पर संतुष्ट रहे। तत्पश्चात कोतवाली पहुंच कर कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में बरती जाने वाली सावधानी पर सवाल पूछा। जिस पर और सावधानी बरतने का सुझाव देते हुए विभाग व आम लोंगो से दो मीटर की सामाजिक दूरी बनाने,साबुन से 20 सेकेंड तक रगड़ कर हाथ धोने आदि का सुझाव दिया। कहा कि कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में पुलिस की भूमिका काफी सार्थक रही है। किन्तु आगे भी यह बनी रहे इसके लिए कही से भी लापरवाही न हो इसपर ध्यान देते हुए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना व कराना होगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र कुमार,सीओ केपी सिंह, कोतवाल सौरभ कुमार राय,सिटी इंचार्ज सुरेन्द्रनाथ सिंह, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आदि रहे।

अन्य खबर

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

फार्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी, जल जीवन मिशन व पंचायत विकास कार्यों में लाएं तेजी – जिलाधिकारी

error: Content is protected !!