अम्बेडकरनगर: शासन व स्थानीय प्रशासन की मंशानुसार शिक्षा क्षेत्र कटेहरी में संचालित प्राथमिक विद्यालय खेवार प्रथम को ग्राम प्रधान रोमा सिंह ने अस्थाई क्वारन्टीन सेंटर बना कर गैर जनपदों व प्रांतों से आये लोगों को क्वारन्टीन करा रहे हैं। कोविड-19 की महामारी से बचने के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन ने गाँव के विद्यालयों को अस्थाई क्वारन्टीन सेंटर बना कर ग्राम प्रधानों को उनकी देखभाल की ज़िम्मेदारी सौंपी थी लेकिन अधिकांश ग्राम प्रधान राजनीतिक कारणों में ग्रामीणों पर दबाव नहीं बना पाए रहे हैं जिसके कारण गैर प्रांतों से गाँवों में आए प्रवासी श्रमिको को पूरे गाँव मे घूमते देखा जा रहा है जिससे अन्य ग्रामीणों में भय का माहौल है लेकिन ग्राम खेवार के प्रधान रोमा सिंह अपने पति संसार सिंह अपने देवर संदीप सिंह के साथ अहमदाबाद, सूरत, दिल्ली, हैदराबाद, अमृतसर आदि से आए अपने गाँव के लोगों को विद्यालय में क्वारन्टीन कराया है तथा सभी को सुबह का नाश्ता, दोपहर व रात्रि का भोजन समय से उपलब्ध करा रहे हैं। बाहर से आये ग्रामीणों को कोई दिक्कत ना हो इसका पूरा ख्याल रखने के कारण प्रवासी श्रमिक व उनके परिजन काफी संतुष्ट हैं।
बहरहाल पूरे जनपद के ग्राम प्रधानों व उनके सहयोगियों को चाहिए कि खेवार गांव की प्रधान व उनके परिजनों की तरह कार्य करें जिससे कोरोना जैसी महामारी से पूरे गाँव ही नहीं बल्कि जनपद व प्रदेश को बचाया जा सके।