कोविड-19 की जंग में 11 लाख रुपए के बाद पुनः किया 10 लाख की घोषणा और कहा कि—

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस ( कोविड-19 ) के संक्रमण से रोकथाम के लिए पूरे जनपद को सेनिटाइजर करने में जुटे वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा अपनी पूरी सेवाहि धर्म: टीम के साथ दिन रात जुटे हुए हैं। गत दिनों कोविड-19 की जंग के लिए 11 लाख रुपये का अनुदान करने वाले श्री बग्गा ने पुनः 10 लाख रुपये का सेनिटाइजर कराने का एलान किया। आपको बताते चलेंकि प्रथम चरण में 50 लाख सीसी हैंड सेनिटाइजर व 50 लाख लीटर होम सेनिटाइजर को लेकर सेवाहि धर्म:टीम के साथ पूरे जनपद में सैनिटाइजरिंग करने में जुटे हुए थे लेकिन लॉक डाउन के दूसरे चरण के कारण इसे बढ़ा कर एक लाख हैंड सीसी व एक लाख लीटर होम सैनिटाइजर का लक्ष्य रखा गया। शुक्रवार को ठंडा तहसील प्रांगन में सैनिटाइजर करने पहुंची सेवाहि धर्म: टीम व वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री पाठक ने सेवाहि धर्म: टीम का आभार व धन्यवाद प्रकट करते हए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर काफी महत्वपूर्ण है और इस महाजंग में पूरी सेवाभाव से अपनी जान को जोखिम में डाल कर जुटी टीम काफी सराहनीय कार्य कर रही है। वरिष्ठ समजसेवी श्री बग्गा ने कहा कि प्रथम चरण में 11 लाख रुपये में सेनिटाइजर का काम किया गया जबकी दोसरे चरण में 10 लाख रुपये से सेनिटाइजर का कार्य जारी है तथा आवश्यकता पड़ेगी तो और भी धन दिया जाएगा।

अपना सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार हैं वरिष्ठ समाजसेवी – इसे टच कर पढिये पूरी रिपोर्ट

अन्य खबर

टांडा पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्याभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सज़ा

सावन के पहले सोमवार को उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ – जयकारों से गूंजा शिवालय

लापरवाही बरतने पर कानूनगो के खिलाफ एसडीएम ने की विभागीय कार्यवाही

error: Content is protected !!