अम्बेडकरनगर:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सोमवार को जनपद के किसानों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त करेंगे।
उक्त जानकारी कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र बबलू ने बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू सोमवार को दोपहर 12 बजे भीटी ब्लाक के कदरियांवा गाँव मे पहुँच कर किसानों की समस्याओं से रूबरू होंगे तथा किसान जनजागरण अभियान के तहत किसानों की समस्याओं के निस्तरंग का मांग पत्र भी भरेंगे। श्री बबलू ने बताया कि भीटी ब्लाक के सभी कांग्रेसियों से जिलाध्यक्ष रामकुमार पाल ने समय से कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील किया है।
अम्बेडकर नगर NSUI ने जिला कमेटी का किया एलान-लिंक टच कर पढिये पूरी खबर