अम्बेडकरनगर: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उन्नत भारत अभियान के तहत टाण्डा ब्लाक के चयनित ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर व दौलतपुरकाजी में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा व जिला समन्वयक डॉ सुधाकर त्रिपाठी के मार्गदर्शन व देख रेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत समन्वयक श्री शिवेंद्र पाण्डेय ने गांव के लोगों को तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा स्वछता के बारे में विस्तार से बताया वहीं डॉ संजय अग्रवाल द्वारा गांव में भ्रमण के दौरान पारस नाथ राना के सहयोग से ड्राप आउट बच्चों को चयनित किया जिससे आगे उनकी शिक्षा जारी की जा सके तथा दोनों ग्राम पंचायत के छोटे-छोटे बच्चों में कविता व पहाड़ा की प्रतियोगिता हुई जिसमें जयसिंह, आकांक्षा, पल्ला, पूजारानी, पल्लवी, रोहित शामिल रहें। वहीं पारितोष भूषण ने गांव के इंटर व ग्रेजुवेशन कर रहे छात्र छात्राओं में निबंध, कला, गृहविज्ञान व मेहंदी प्रतियोगिता करवाया जिसमें निबंध में आकाश प्रथम, सुमित्रा द्वितीय,डाली तृतीय स्थान पर रही। तथा गृहविज्ञान में मनोरमा गौतम प्रथम, महिमा भारती द्वितीय स्थान पर रही। कला में अंजू पासवान प्रथम, रूचि द्वितीय तथा मेहंदी प्रतियोगिता में पूजा प्रथम,नीरू द्वितीय स्थान पर रही। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। गांव वालों ने कार्यक्रम की काफी तारीफ किया। कार्यक्रम में दौरान मनीष, रितिक,राजन, राजिन्द्र कोटेदार, बनवारीलाल, सुरजीत, धर्मेन्द्र व गांव की पढ़ी लिखी बहुएंआदि उपस्थित रहे