टाण्डा सर्किल ऑफिसर अमर बहादुर आम नागरिकों के बीच में मित्र पुलिस की क्षवि को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास करते नज़र आ रहे हैं और इसी क्रम में आज युवाओं के साथ क्रिकेट मैच खेला था उन्हें बैट भी उपहार स्वरूप भेंट किया जिसे पाकर खिलाड़ियों में खुशी को लहर दौड़ गई।
आम जनजीवन में पुलिस का काफी अहम किरदार होता है। मित्र पुलिस व आम नागरिकों के बीच चोली दामन का साथ है और रिश्ते को अत्यधिक मज़बूत बनाने तथा पुलिस की क्षवि को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर व सकरावल पुलिस चौकी प्रभारी जय किशन यादव ने संयुक्त रूप से चौकी के बगल मैदान में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट मैच खेला। युवाओं के साथ खेल।का आंनद लेने के बाद पुलिस टीम की तरफ से युवाओं को क्रिकेट बैट गिफ्ट किया गया जिसे पाकर युवा खिलाड़ियों ने पुलिस टीम की सराहना किया। पौलुस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने कहा कि खेल आपसी सौहार्द व सामाजिक एकता को मजबूत बनाने में अहम भूमिका अदा करता है। सीओ श्री बहादुर ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र प्रगियोगिता भी आयोजित की जाएगी।